इंटरनेशनल क्रिकेट से लंबे समय से दूर रहने के बाद Prithvi Shaw को अब मुंबई कीरणजी टीम से भी बाहर कर दिया गया है. 26 अक्टूबर से त्रिपुरा के खिलाफ होने वालेमुकाबले में शॉ को टीम में जगह नहीं दी गई है. वजह उनके फिटनेस को लेकर है. शॉ काबॉडी फैट 35 फीसदी से भी ज्यादा हो गया है. टीम मैनेजमेंट ने इस बारे में MCA कोसूचित भी किया है. उन्हें अब वापस आने से पहले कठोर ट्रेनिंग की करनी होगी. वहींमुंबई सेलेक्शन कमेटी ने महसूस किया कि शॉ को कम से कम एक मैच के लिए बाहर रखा जानाचाहिए. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.