कर्नाटक से आने वाले युवा पेसर प्रसिद्ध कृष्णा ने 23 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफहुए वनडे मैच से अपना डेब्यू किया. प्रसिद्ध के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट का डेब्यूस्पेल बहुत अच्छा नहीं रहा. लेकिन प्रसिद्ध ने अपने दूसरे स्पेल में कमाल की वापसीकी. अपने पहले स्पेल की पिटाई के बाद उन्होंने 5.1 ओवर्स में एक मेडेन फेंकते हुएसिर्फ 17 रन दिए. साथ ही साथ उन्होंने जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, सैम बिलिंग्स और टॉमकरन के रूप में चार विकेट भी निकाले. इसके साथ ही प्रसिद्ध अपने डेब्यू वनडे मेंचार विकेट लेने वाले पहले भारतीय बोलर भी बन गए. देखिए वीडियो.