आयुष्मान खुराना की फिल्म 'थामा' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने विलेन का रोल निभायाहै. हाल ही नवाज ने बताया कि शूटिंग के दौरान आयुष्मान से एक गलती हो गई थी. जिसकीवजह से उन्होंने नवाज से कई बार माफी मांगी. यहां तक की उनके घर कई दफा फूल भीभेजे. आयुष्मान से क्या गलती हुई थी? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.