दुनिया में दो तरह के फुटबॉलर होते हैं. पहले, जिनमें टैलेंट भरा होता है और दूसरे जो सबकुछ कड़ी मेहनत से हासिल करते हैं. ऐसा नहीं है कि टैलेंटेड लोगों को मेहनत नहीं करनी पड़ती, लेकिन उन्हें नेचुरल टैलेंट का फायदा तो मिलता ही है. पहली कैटेगरी में आप डिएगो माराडोना, रोनाल्डीनियो और लियोनल मेसी जैसे दिग्गजों को रख सकते हैं. दूसरी कैटेगरी में क्रिस्टियानो रोनाल्डो, ज़्लाटन इब्राहिमोविच और रॉबर्ट लेवांडोव्स्की को रखा जा सकता है. देखिए वीडियो.