दुनिया में दो तरह के फुटबॉलर होते हैं. पहले, जिनमें टैलेंट भरा होता है और दूसरेजो सबकुछ कड़ी मेहनत से हासिल करते हैं. ऐसा नहीं है कि टैलेंटेड लोगों को मेहनतनहीं करनी पड़ती, लेकिन उन्हें नेचुरल टैलेंट का फायदा तो मिलता ही है. पहलीकैटेगरी में आप डिएगो माराडोना, रोनाल्डीनियो और लियोनल मेसी जैसे दिग्गजों को रखसकते हैं. दूसरी कैटेगरी में क्रिस्टियानो रोनाल्डो, ज़्लाटन इब्राहिमोविच औररॉबर्ट लेवांडोव्स्की को रखा जा सकता है. देखिए वीडियो.