अभिमन्यु ईश्वरन. 25 साल के युवा खिलाड़ी हैं. पश्चिम बंगाल की क्रिकेट टीम के लिएखेलते हैं, टीम के कप्तान हैं. रहने वाले हैं उत्तराखंड के देहरादून के. लगभग एकसाल पहले 22 सितंबर, 2019 की रात देहरादून में अभिमन्यु के घर पर डकैती हुई थी.डकैतों ने करोड़ों रुपयों पर हाथ साफ किया था. घटना के एक साल बाद अब जाकर इसवारदात के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. दून पुलिस ने मेरठ से आरोपी सुरेश जाटवको गिरफ्तार किया है. देखिये वीडियो -