'महिलाओं के खेल में पुरुष...', ओलंपिक्स में बॉक्सिंग मैच पर बवाल, भड़के मस्क ने क्या कहा?
पेरिस ओलंपिक्स. विमेंस बॉक्सिंग के दौरान एक मैच पर विवाद हो गया. फ़ैन्स के साथ तमाम गणमान्य व्यक्ति भी इस मैच को लेकर IOC पर हमलावर हैं. उनका कहना है कि IOC ने महिलाओं की कैटेगरी में पुरुष बॉक्सर उतार दिए हैं.
Advertisement
पेरिस ओलंपिक्स में बॉक्सिंग के एक मैच के बाद बवाल मचा हुआ है. कुल 46 सेकेंड चले इस मैच ने पूरी दुनिया में चर्चा बटोर ली है. 66Kg के राउंड ऑफ़-16 का ये मैच इटली की अंजेला करीनी और अल्जीरिया की इमान खलीफ़ के बीच खेला गया. इलॉन मस्क और लेखिका जेके रॉलिंग समेत कई लोग इस मसले पर पोस्ट कर चुके हैं. दरअसल इमान को साल 2023 की वर्ल्ड चैंपियनशिप से डिस्क्वॉलिफ़ाई कर दिया गया था. ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि वह एक जेंडर टेस्ट में फ़ेल हो गई थीं. मामले पर ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो-