जानकारों की मानें तो तक्षशिला दुनिया की पहली यूनिवर्सिटी. वियतनाम में पाकिस्तान के राजदूत हैं कमर अब्बास खोकर. खोकर ने तक्षशिला यूनिवर्सिटी पर एक ऐसी बात बोल दी कि भारत के ट्विटर वाले बुरा मान गए, और खोकर को ट्रोल करने लगे. ट्वीट पर नजर पड़ते ही भारतीय ट्विटर यूजर्स ने उन्हें इतिहास का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया. सबसे पहले तो लोगों ने यह याद दिलाया कि पाकिस्तान को पैदा हुए ही अभी तकरीबन 70 साल हुए हैं तो ये ‘प्राचीन पाकिस्तान’ क्या बला है? देखिए वीडियो.