पाकिस्तान ने नवंबर-दिसंबर में भारत में होने वाले जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप (JuniorHockey World Cup) से नाम वापस ले लिया है. अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) नेशुक्रवार को इसकी पुष्टि की. यह टूर्नामेंट 28 नवंबर से 28 दिसंबर के बीच चेन्नईऔर मदुरै में होने वाला है. जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान एक हीग्रुप में थे. पाकिस्तान के हटने के बाद भारत का शेड्यूल भी बदला जाएगा. नयाशेड्यूल टीम तय होने के बाद ही जारी किया जाएगा. बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan)ने इससे पहले इसी साल भारत में ही हुए एशिया कप से भी नाम वापस ले लिया था. तबउन्होंने सुरक्षा कारण का हवाला दिया था. इस बार पाकिस्तान किस वजह से पीछे हटा है,जानने के लिए देखें वीडियो.