राजस्थान के SDM छोटू लाल शर्मा का थप्पड़ कांड अब नए मोड़ पर है. पेट्रोल पंप परकर्मचारियों को थप्पड़ मारते वीडियो के बाद जहां उन्हें निलंबित किया गया, वहीं अबशर्मा का भावुक वीडियो सामने आया है. इसमें वे दावा कर रहे हैं कि उन्हें उकसायागया था और उनकी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार हुआ. पूरा वीडियो देखिए.