पाकिस्तान क्रिकेट टीम. हाल ही में हुए T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हार गई. इस हारके बाद से तमाम बातें चल रही हैं. मतलब सोशल मीडिया पर मिश्रित माहौल है. कई लोगपाकिस्तान से नाखुश हैं. तो कई लोगों का कहना है कि टीम ने अच्छा किया. जिस दौर सेपाकिस्तान और उनका क्रिकेट, गुजर रहे हैं ऐसे में यह प्रदर्शन बहुत शानदार है.