तीन साल, आठ महीने से भी ज्यादा. आखिरकार पाकिस्तान की टीम अपने घर में मैच जीत गई.पाकिस्तान ने इंग्लैंड को मुल्तान टेस्ट में 152 रन से हरा दिया है. टीम की पिछलीजीत 8 फरवरी 2021 को साउथ अफ़्रीका के खिलाफ आई थी. जब टीम 95 रनों से जीती थी. इसजीत में पाकिस्तान के स्पिनर्स का बड़ा रोल रहा. मुल्तान की पिच पर पाकिस्तान केस्पिनर्स ने दूसरी पारी में इंग्लैंड को 144 रन पर समेट दिया. इस जीत के साथपाकिस्तान ने तीन टेस्ट की सीरीज़ में 1-1 से बराबरी कर ली है.