पीठ में दर्द और खांसी आना भी हार्ट अटैक के लक्षण हैं. लेकिन ज़्यादातर लोग इसकेबारे में नहीं जानते. और, सिर्फ़ हार्ट अटैक की नहीं, दिल से जुड़ी कुछ और इमरजेंसीमें भी ऐसा होता है. सेहत के इस एपिसोड में हम डॉक्टर से जानेंगे, क्या पीठ मेंदर्द और खांसी कार्डियक इमरजेंसी है. दिल की किन समस्याओं के चलते पीठ में दर्द औरखांसी होती है. और, ऐसा होने पर कौन से टेस्ट करवाने चाहिए. साथ ही, दो बातें औरपता करिए. पहली, बेमौसम खांसी लगातार बनी हुई है? जानिए ऐसा कब होता है. दूसरी,साबूदाना हेल्दी या नहीं? वीडियो देखें.