किसान आंदोलन से जुड़ी एक और मौत का मामला सामने आया है. इस बार दिल्ली नहीं बल्किपंजाब में एक किसान ने आत्महत्या कर ली है. बाबा नसीब सिंह मान की आत्महत्या की येघटना पंजाब के जिला फ़िरोजपुर के गांव मेहमा में हुई. इसके पीछे भी किसान आंदोलन औरसरकार के बीच की खींचतान को वजह बताया जा रहा है. देखिए वीडियो.