किसान आंदोलन: दोपहर में 'दिल्ली कूच' का भाषण दिया, शाम को किया सुसाइड!
इस बार फिरोजपुर के बाबा नसीब सिंह ने ख़ुद को गोली मार ली.
Advertisement
किसान आंदोलन से जुड़ी एक और मौत का मामला सामने आया है. इस बार दिल्ली नहीं बल्कि पंजाब में एक किसान ने आत्महत्या कर ली है. बाबा नसीब सिंह मान की आत्महत्या की ये घटना पंजाब के जिला फ़िरोजपुर के गांव मेहमा में हुई. इसके पीछे भी किसान आंदोलन और सरकार के बीच की खींचतान को वजह बताया जा रहा है. देखिए वीडियो.