भारत के लिए दो बार गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा का टेरिटोरियल आर्मी मेंप्रमोशन हुआ है. उन्हें टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल का पद मिला है. यहउपाधि नीरज चोपड़ा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी. इस मौके पर आर्मी चीफ जनरलउपेंद्र द्विवेदी भी मौजूद थे. नीरज इसके पहले कौन से पद पर थे? जानने के लिए पूरावीडियो देखें.