मध्यप्रदेश के भिंड जिले में बहुत ही घृणित काम हुआ. यहां एक दलित ड्राइवर के साथमारपीट किया गया. इसके बाद कथित तौर पर उसे जबरन पेशाब पीने पर मजबूर किया गया.मामला ड्राइवर के काम से संबंधित था. दलित ड्राइवर के साथ ऐसा क्यों हुआ? इसकी क्यावजह थी? आरोपियों पर क्या कार्रवाई हुई? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.