विश्व पुस्तक मेला. जनवरी के महीने में दिल्ली के प्रगति मैदान में हर साल लगता है.जहां इकट्ठा होते हैं ढेर सारे लोग. किताबें खरीदने वाले, बेचने वाले के साथ-साथकिताब लिखने वाले और उनमें रूचि रखने वाले लोग भी यहां इकट्ठा होते हैं. 2020 कापुस्तक मेला चल रहा है और हम पुस्तक मेले में इस समय मौजूद हैं. हमने यहां मौजूदलोगों से बात की. मशहूर शायर फैज़ अहमद फैज़ के बारे में. वही फैज़ जिनकी नज्म 'हमदेखेंगे' पर इस समय एक बड़ी बहस चल रही है. देखिए मेले में मौजूद लोगों ने क्याकहा, फैज़ के बारे में.