1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच हुए मैच के बाद नवीन-उल-हक और विराट कोहली के बीच झगड़ा हो गया था. इस झगड़े का हिस्सा लखनऊ टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर भी थे. फ़ैन्स बंट गए थे, कौन सही और कौन गलत. ख़ैर, लखनऊ सुपर जाइंट्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पेसर आवेश ख़ान नवीन से स्लेजिंग से जुड़ा एक सवाल कर रहे हैं. ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, और इसे विराट कोहली के साथ हुए बवाल से जोड़ा जा रहा है. देखें वीडियो.