साल था 1961. भारत का एक डॉक्टर अमेरिका के दौरे पर था. उस समय वहां के राष्ट्रपतिथे जॉन एफ कैनेडी. उन्होंने भारतीय डॉक्टर को मिलने वाइट हाउस बुलाया. कैनेडी कोअंदाजा नहीं होगा कि ये डॉक्टर उन्हें झटका देने वाला है. वो डॉक्टर से बात कर हीरहे थे कि उसने अचानक बोला- प्रेसिडेंट कैनेडी, आप तो ऐडिसन रोग से ग्रस्त हैं.कैनेडी की मेडिकल टीम को ये जानकारी मिली तो उसने आनन-फानन में अपने राष्ट्रपति काचेकअप कराया. जांच में भारतीय डॉक्टर की बात सही निकली. देखिए वीडियो.