सरफ़राज़ खान. मुंबई के इस बैटर पर लम्बे समय से चर्चा हो रही है. सरफ़राज़ लगातारडॉमेस्टिक क्रिकेट में कमाल कर रहे हैें. और ऐसे में इंडियन फ़ैन्स उनको टीम इंडियाके लिए खेलते हुए देखना चाहते हैं. लेकिन अब सरफ़राज़ को घर से ही टक्कर मिलती दिखरही है. सरफ़राज़ के भाई मुशीर खान भी पिक्चर में आने लगे हैं. मुशीर ने हाल मेंखत्म हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया. वो टूर्नामेंट में दूसरेसबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे. और उनकी बैटिंग देख पूर्व इंडियन क्रिकेटरको लगने लगा कि मुशीर तो सरफ़राज़ से भी आगे जाएंगे. देखें वीडियो.