हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की बहुत आलोचना हो रही है. कई-कई वजहों से. लेकिनइस बीच मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच कायरन पोलार्ड ने हार्दिक का सपोर्ट किया है.चेन्नई के खिलाफ़ मिली हार के बाद उन्होंने जोर देकर कहा कि लोगों को प्लेयर्स मेंकमियां निकालनी बंद करनी चाहिए. क्रिकेट एक टीम गेम है. पोलार्ड ने चेन्नई केखिलाफ़ हुए मैच के बाद हार्दिक का बचाव करते हुए कहा कि वो एक आत्मविश्वास से भरेव्यक्ति हैं. टीम में वो शानदार रहे हैं. पोलार्ड ने हार्दिक पर और क्या कहा, जाननेके लिए देखिए वीडियो.