लियोनल मेसी (Lionel Messi). फुटबॉल के जादूगर. सदियों में पैदा होने वाला एकखिलाड़ी. ऐसा खिलाड़ी जो फुटबॉल की दुनिया का लगभग हरसंभव खिताब अपने नाम कर चुकाहै. पिछले साल फुटबॉल क्लब बार्सिलोना से अलग होने से पहले क्लब लेवल पर इस खिलाड़ीने बहुत सी ट्रॉफीज अपने नाम की थी. लेकिन बीते बरस तक इंटरनेशनल लेवल पर उनके हाथखाली थे. देखें वीडियो.