लेनिन. दुनिया की सबसे महान क्रांतियों में से एक के नेता. लैटिन अमेरिका के कईदेशों पर रूसी क्रांति का प्रभाव था. जब रूस में क्रांति सफल रही, तब भारत केक्रांतिकारियों में भी आजादी की उम्मीद मजबूत हुई थी. – व्लादीमिर लेनिन ने कहा था-दशकों बीत जाते हैं और कुछ भी नहीं होता. और कभी ऐसा भी होता कि हफ्तों में दशकगुजर जाते हैं.