हर साल, नवंबर और फरवरी के महीनों के बीच लाखों पक्षी ध्रुवीय क्षेत्रों की ठंडीजलवायु से भारत की ओर पलायन करते हैं. दिल्ली के प्रतिष्ठित लाल किले के पास यमुनाघाट पर सालाना सैकड़ों साइबेरियन सीगल आते हैं. फोटोग्राफरों के लिए यह जगह बेस्टहै क्योंकि राजधानी का कुख्यात प्रदूषण दिन के किसी भी समय एक अच्छा फिल्टर बनाताहै. लल्लनटॉप की टीम यमुना घाट पहुंची और दिल्ली वायु प्रदूषण और यमुना प्रदूषण केबारे में बात की. देखें वीडियो.