ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ इंडियन क्रिकेट टीम 2-0 से आगे है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ीमें अभी तक सबकुछ टीम इंडिया के फेवर में गया है. सिर्फ केएल राहुल की फॉर्म कोछोड़कर. लगातार अच्छा कर रही भारतीय टीम के ओपनर राहुल पर बहुत बातें हो रही हैं.रिपोर्ट्स का यहां तक दावा है कि राहुल इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट में नहींखेलेंगे. और अब इस चर्चा में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी शामिल होगए हैं. राहुल पिछली 10 इनिंग्स में सिर्फ़ तीन बार 20 रन के पार जा पाए हैं. 47टेस्ट मैच के बाद राहुल का टेस्ट ऐवरेज 34 का भी नहीं है. अभी चल रहीबॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में वह कुल 38 रन ही बना पाए हैं. राहुल की इसी फॉर्म कोदेखते हुए BCCI ने उनसे वाइस-कैप्टेंसी भी छीन ली है. देखिए वीडियो.