620 करोड़ का एक प्रोजेक्ट और दो IPS अधिकारियों की तनातनी. ये खबर इन दिनों कर्नाटक के सियासी गलियारों में खासी चर्चा में है. IAS और IPS जमात भी इस तनातनी पर चर्चा कर रही है. यानि मामला काफी संजीदा भी है और पेचीदा भी. आइए बताते हैं इस मामले के बारे में, और ये भी कि कैसे दो अधिकारी आमने-सामने आ खड़े हुए हैं. देखिए वीडियो.