JNU हिंसा पर बवाल जारी है. इस मुद्दे को लेकर पूर्व JNUSU अध्यक्ष कन्हैया कुमारऔर बीजेपी के अमिताभ सिन्हा के बीच बहस हुई. कन्हैया ने JNU के मुद्दे पर वाइसचांसलर जगदीश कुमार पर भी निशाना साधा. वहीं, बीजेपी नेता अमिताभ सिन्हा ने जो कहा,उसके बाद 'सिर फोड़ने' तक की बात हो गई. देखिए ये वीडियो.