गुजरात टाइटंस. IPL की सबसे नई वाली टीम. एक ऐसी टीम, जिसने अपना पहला सीज़न खेलाऔर धूम मचा दी. ये सफलता किस्मत की वजह से नहीं, बल्कि टीम की कमाल की कंसिस्टेंसीऔर स्मार्ट मैनेजमेंट की वजह से संभव मिली. और इसके पीछे के नायक रहे टीम केकप्तान, हार्दिक पंड्याऔर कोच आशीष नेहरा. टीम ने पिछले सीज़न लगभग हर टीम के खिलाफकमाल का खेल दिखाया था. लेकिन इस साल टीम कैसा करेगी? ये तय होगा 23 दिसंबर को होनेवाले मिनी ऑक्शन से. 23 दिसंबर को 'मिनी ऑक्शन' होने वाला है. देखिए वीडियो.