T20 विश्वकप 2022 में भारत सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गया है. भारत को इंग्लैंडने 10 विकेट से हराया. भारत-इंग्लैंड मैच की जितनी चर्चा हिन्दुस्तान में है. उससेकहीं ज़्यादा ज़िक्र पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में है. पाकिस्तान क्रिकेट टीमजैसे-तैसे फाइनल तक पहुंच गई है. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट प्रेमी टीम इंडिया परनिशाना साध रहे हैं. सिर्फ क्रिकेट प्रेमी ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के पीएम भीट्विटर पर ऐसी बातें लिख रहे हैं. जो एक PM के अकाउंट से तो शोभा नहीं देती.