पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने सालों एक बात कही थी 'आप दोस्त बदल सकते हैं, पड़ोसी नहीं.' अगर इरफान पठान इसे कहेंगे तो कैसे कहेंगे? वो इसे कुछ यूं कहेंगे- 'आप दोस्त छोड़ सकते हैं, पड़ोसी नहीं.' बीते महीनों में पड़ोसी माने पाकिस्तान के साथ इरफ़ान कई बार भिड़ चुके हैं. अंडर-19 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में भारत हारा, तो एक बार फिर यही हुआ. उन्होने क्या कहा जानने के लिए देखें वीडियो.