इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 का रिटेंशन फेज टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैक्योंकि इसी दौरान वे अपने खिलाड़ियों को चुनकर अपनी टीम तैयार करती हैं. एक औरअपडेट में रविंद्र जडेजा 17 साल बाद राजस्थान रॉयल्स में लौटे हैं. उन्होंने सैलरीकम की है और 4 करोड़ रुपये में RR में शामिल हुए हैं. मयंक मार्कंडे, अर्जुनतेंदुलकर, लखनऊ सुपर जायंट्स, नितीश राणा राजस्थान रॉयल्स से दिल्ली कैपिटल्स में4.2 करोड़ रुपये में चले गए हैं. खिलाड़ियों के ट्रेड के बारे में विस्तार से जाननेके लिए देखें वीडियो.