निकोलस पूरन (26 गेंदों पर 70 रन) और मिशेल मार्श (31 गेंदों पर 52 रन) की बदौलतLSG ने SRH पर 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने 191 रन का पीछा करते हुएसिर्फ़ 16.1 ओवर में जीत दर्ज की. शार्दुल ठाकुर के 4/34 की बदौलत SRH को 190/9 परसीमित करने में मदद मिली, जबकि ट्रैविस हेड ने 47 और अनिकेत वर्मा ने 13 गेंदों पर36 रन बनाए. लेकिन SRH से गलती कहां हुई? इस वीडियो में, हम लखनऊ सुपर जायंट्स केखिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की हार के पीछे 3 मुख्य कारणों का विश्लेषण करेंगे. क्यारहे वो कारण, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.