IPL 2025 का ऑफिशियल शेड्यूल (IPL 2025 Official Schedule) रिलीज हो गया है. IPL कापहला 22 मार्च के दिन खेला जाएगा. ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम मेंखेला जाना है. पिछले साल की IPL विनर रही टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयलचैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) की टीम से होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को होगा. औरक्या अपडेट सामने आए? न्यूजरुम से जानकारी दे रहे हमारे साथी रविराज और आसिफ. देखिएपूरा वीडियो.