दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है. इसके बाद से प्लेऑफ़में नंबर 1 की रेस को लेकर घमासान और मजेदार हो गया है. दिल्ली ने 15 पॉइंट्स केसाथ 5वें नंबर पर रहकर अपना लीग स्टेज फिनिश कर लिया है. क्या है पूरा मामला, जाननेके लिए वीडियो देखिए.