लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने IPL 2024 के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 28 रन सेहराया दिया. LSG को इस सीजन में लगातार दूसरी जीत मिली, जबकि बेंगलुरु को दूसरीहार. इसके साथ ही बेंगलुरु नौवें नंबर पायदान पर पहुंच गई है. इसको लेकर X पर बैठीजनता को लगता है कि RCB का सीजन खत्म हो गया. X पर इस टीम के खूब मजे लिए जा रहेहैं. क्या बोल रही है X पर जनता, जानने के लिए देखिए वीडियो.