IPL 2021 खत्म हो गया है. Chennai Super Kings ने एक बार फिर IPL ट्रॉफी अपने नामकर ली है. चेन्नई ने इस बार फाइनल में कोलकाता को 27 रन से हराया. और इसके साथचेन्नई अब चार बार IPL ट्रॉफी उठाने वाली टीम बन गई है. हालांकि इस बार IPL में CSKप्लेयर्स के साथ बाकी टीम्स के खिलाड़ियों ने भी इस बड़े मंच का फायदा उठाया है.और अपने प्रदर्शन से कई बार टीम के लिए जीत भी लिखी है. देखिए वीडियो.