हमें पिच के बारे में कोई आइडिया नहीं था. ये बयान है लखनऊ के कप्तान केएल राहुलका. राहुल की टीम ने अपने पहले मैच में दिल्ली को 50 रन से हराया. टॉस हारकर पहलेबैटिंग करने उतरी लखनऊ ने बोर्ड पर 193 टांगे. लखनऊ के लिए काएल मेयर्स ने सिर्फ 38गेंदों पर 73 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में सात छक्के और दो चौके जड़े.