साल 2020 जाते-जाते भी झटके दिए जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई इंडियन टीम डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन सॉलिड पोज़ीशन में थी. लेकिन तीसरे दिन सिर्फ एक सेशन और एक घंटे के खेल में भारतीय टीम जीते हुए मैच को हार गई. एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीत लिया. इस हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हमारी सोच रन बनाने की थी. जिसका नुकसान हमें उठाना पड़ा. वहीं एक घंटे के खेल ने पूरा मैच हमसे छीन लिया. इसके अलावा विराट कोहली ने शमी की फिटनेस पर भी बात की. वीडियो देखिए.