मेलबर्न बॉक्सिंग डे टेस्ट. टीम इंडिया ड्राइविंग सीट पर है. टॉस हारे. पहले बोलिंगकरनी पड़ी. जबकि कैप्टन अजिंक्य रहाणे ने साफ कहा था कि वह पहले बैटिंग करना पसंदकरते. लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया ने मैच की शुरुआत से ही कंगारुओं को दबोच लिया.जसप्रीत बुमराह ने बहुत जल्दी ब्रेकथ्रू दिलाया. फिर रविचंद्रन अश्विन ने धड़ाधड़दो विकेट निकाल लिए. पहले ही सेशन में ऑस्ट्रेलिया की टीम बैकफुट पर चली गई. इस बीचटेस्ट में इंडिया की बोलिंग के साथ एक और चीज ने लोगों का ध्यान खींचा. इस मैच मेंअंपायर्स काली पट्टी बांधकर उतरे हैं. यहां ध्यान देने वाली एक और बात थी. कालीपट्टी बस अंपायर्स ने बांधी है, प्लेयर्स ने नहीं. देखिए वीडियो.