बॉक्सिंग डे टेस्ट का तीसरा दिन खत्म हो चुका है. टीम इंडिया ड्राइविंग सीट पर बरकरार है. भारत ने पहली पारी में 131 रन की लीड ली थी. इस लीड के बाद भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट सिर्फ 133 रन पर गिरा दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के पास सिर्फ दो रन की लीड है और उनके चार विकेट ही बाकी हैं. मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से कंट्रोल में रहे. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को पूरी तरह से दबाव में रखा. लेकिन इसी दौरान आए एक फैसले ने खूब चर्चा बटोरी. पारी के 48वें ओवर की बात है. गेंद रविंद्र जडेजा के हाथ में थी. जड्डू के ओवर की चौथी गेंद को पेन ने कट करने की कोशिश की. देखिए वीडियो.