बॉक्सिंग डे टेस्ट से 24 घंटे पहले ही टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. अजिंक्ये रहाणे की कप्तानी वाली टीम पूरे चार बदलावों के साथ मेलबर्न टेस्ट में खेलने उतरेगी. चार मैचों की सीरीज़ के दूसरे टेस्ट के लिए शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रविन्द्र जडेजा और मोहम्मद सिराज को टीम में मौका दिया गया है. मेलबर्न टेस्ट शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज का डेब्यू टेस्ट भी होगा. विराट कोहली के जाने के बाद अजिंक्ये रहाणे ने बतौर ओपनर पृथ्वी शॉ को टीम से बाहर कर दिया है. पृथ्वी की जगह शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. पहले टेस्ट की दोनों पारियों में जिस तरह से पृथ्वी शॉ आउट हुए थे. उसके बाद उन्हें लेकर बहुत सारी आलोचनाएं हो रही थीं. देखिए वीडियो.