भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. लेकिन टीम के कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव लेकर घर लौट गए हैं. इस पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. गावस्कर का कहना है कि टीम में अलग-अलग खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग तरह के नियम हैं. जैसे कि विराट कोहली को सीरीज़ के बीच में भी पैटरनिटी लीव मिली. वहीं नटराजन जैसे खिलाड़ी को अपनी पहली बेटी के जन्म के बाद महीनों बाद भी घर जाने का मौका नहीं दिया गया. देखिए वीडियो.