साल के अंत में भारत का ऑस्ट्रेलिया टूर शुरू हुआ. वनडे सीरीज के पहले दोनों मैचों में स्टीव स्मिथ ने इंडियन बोलर्स को जमकर कूटा. ऐसा कूटा कि रिकॉर्ड्स की बारिश हो गई. लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि ऐसे तो टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की हालत खराब हो जाएगी. फैंस भी सहमे कि स्मिथ वनडे में इतना कूट रहे हैं तो टेस्ट में क्या करेंगे. वनडे के बाद T20 सीरीज हुई. वनडे सीरीज हारी टीम इंडिया ने T20 सीरीज जी ली. फिर आ गया टेस्ट का नंबर. पहला टेस्ट एडिलेड में खेला गया. पहली पारी में स्मिथ सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए. दूसरी पारी में कुछ ज्यादा करना ही नहीं था. स्मिथ ने एक गेंद खेलकर एक रन बनाया. देखिए वीडियो.