चाय के बाद पारी के 55वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 142/5 था. 55वें ओवर की आखिरी गेंद आनी बाकी थी. अश्विन ने कैमरन ग्रीन को गेंद फेंकी. ग्रीन ने सीधा शॉट खेला लेकिन टिम पेन के साथ तालमेल की कमी रही. पहले थोड़ा हेसिटेशन और फिर दोनों रन के लिए दौड़ पड़े. उमेश यादव ने स्ट्राइकर्स एंड पर थ्रो फेंकी और ऋषभ पंत ने बेल्स उड़ा दी. पूरी टीम इंडिया विकेट का जश्न मनाने लगी. मैदानी अंपायर ने तुरंत तीसरे अंपायर को डिसीज़न के लिए इशारा दे दिया. देखिए वीडियो.