एडिलेड ओवल में पहले डे-नाइट टेस्ट में भारत जिस तरह से 36 रनों पर बिखरा. उसके बाद बहुतेरे इंडियन फैंस की उम्मीदें खत्म हो गईं थीं. लेकिन क्रिसमस के बाद बॉक्सिंग डे टेस्ट में जिस तरह से टीम इंडिया ने तूफान मचाया है. उससे ऑस्ट्रेलियाई टीम हिल गई है. बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छह विकेट खोकर 133 रन बना लिए हैं. जबकि उसकी कुल बढ़त सिर्फ दो रन की है. यानि अब ऑस्ट्रेलिया के बाकी बचे चार बल्लेबाज़ जितने भी रन बनाते हैं, उसे दो रन में जोड़कर भारत को मैच जीतने के लिए लक्ष्य दिया जाएगा. देखिए वीडियो.