मोहम्मद सिराज. भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले 298वें खिलाड़ी. बॉक्सिंग डेटेस्ट में भारत टॉस हारा तो बहुत से फैंस ने कहा कि हो सकता है बहुत जल्दी सिराज नईगेंद के साथ गेंदबाज़ी करते नज़र आएंगे. वजह है उनका नई गेंद के साथ बहुत ज़्यादाखतरनाक होना. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे के दिमाग में कुछ अलग ही चलरहा था. उन्होंने पहले सेशन में सिराज को एक बार भी गेंद नहीं थी. उनकी जगह नई गेंदके साथ उन्होंने अश्विन से गेंदबाज़ी करवाई. देखिए वीडियो.