बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन टिम पेन ने टॉस जीता. पहले बैटिंग का फैसला किया. अब इस फैसले पर अफसोस कर रहे होंगे. करना ही पड़ेगा. इंडियन बोलर्स ने कमाल की बोलिंग कर ऑस्ट्रेलिया को बेहद जल्दी शुरुआती झटके दे दिए. सबसे पहले तो बुमराह ने जो बर्न्स को चलता किया. फिर आए रविचंद्रन अश्विन. डेब्यू कर रहे मोहम्मद सिराज को रोककर कैप्टन रहाणे ने नई बॉल उन्हें सौंपी. अश्विन अपने कैप्टन के भरोसे पर खरे उतरे. फटाफट दो विकेट निकालकर दे दिए. इन विकेट्स में स्टीव स्मिथ का बहुमूल्य विकेट भी शामिल था. स्मिथ ज़ीरो पर आउट हुए. वह अपने करियर में पहली बार भारत के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हुए. देखिए वीडियो.