अजिंक्य रहाणे ने बताया है कि विराट कोहली को ग़लती से रन-आउट करवाने के बादउन्होंने विराट से माफी मांगी थी. एडिलेड ओवल में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में रहाणेके साथ ग़फलत होने के बाद विराट कोहली रन-आउट हो गए थे. उस मुकाबले में जब तक विराटऔर रहाणे बैटिंग कर रहे थे तो टीम इंडिया 188/3 रन बनाकर मज़बूत स्थिति में दिख रहीथी. लेकिन पारी के 77वें ओवर में मिड ऑफ फील्डर की तरफ शॉट खेलकर रहाणे ने सिंगल कीकोशिश की और फिर मना कर दिया. विराट कोहली आधी पिच तक आ गए थे और वो रनआउट हो गए.कोहली 74 के स्कोर पर वापस पवेलियन लौट गए. इस रन-आउट के बाद भारत 244 रनों परऑल-आउट हो गया. देखिए वीडियो.