अजिंक्य रहाणे ने बताया है कि विराट कोहली को ग़लती से रन-आउट करवाने के बाद उन्होंने विराट से माफी मांगी थी. एडिलेड ओवल में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में रहाणे के साथ ग़फलत होने के बाद विराट कोहली रन-आउट हो गए थे. उस मुकाबले में जब तक विराट और रहाणे बैटिंग कर रहे थे तो टीम इंडिया 188/3 रन बनाकर मज़बूत स्थिति में दिख रही थी. लेकिन पारी के 77वें ओवर में मिड ऑफ फील्डर की तरफ शॉट खेलकर रहाणे ने सिंगल की कोशिश की और फिर मना कर दिया. विराट कोहली आधी पिच तक आ गए थे और वो रनआउट हो गए. कोहली 74 के स्कोर पर वापस पवेलियन लौट गए. इस रन-आउट के बाद भारत 244 रनों पर ऑल-आउट हो गया. देखिए वीडियो.