एडिलेड टेस्ट में बुरी तरह हारी टीम इंडिया के दुख खत्म ही नहीं हो रहे. बाकी केतीन टेस्ट विराट कोहली के बिना खेलने की तैयारी कर रही टीम इंडिया के लिए एक औरबुरी ख़बर है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं.शमी की बांह में फ्रैक्चर है. उन्हें एडिलेड में बैटिंग करते हुए पैट कमिंस कीबाउंसर लग गई थी. देखिए वीडियो.