बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी. जितना दमदार इस ट्रॉफी का नाम है, उतनी ही दमदार ये सीरीज़भी है. क्योंकि इसमें भारत की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होती है. कोविड के बाद भारतीयटीम पहले दौरे पर ऑस्ट्रेलिया पहुंची है. लेकिन चीज़ें पूरी तरह से टीम इंडिया केमन-माफिक नहीं हो रही. पहले तो रोहित आईपीएल में चोटिल हो गए. जिसकी वजह से उन्हेंपहले दो टेस्ट गंवाने पड़े. इशांत का हाल तो इससे भी बुरा रहा, वो तो ऑस्ट्रेलियापहुंच भी नहीं पाए. इसके बाद कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर घर जाना और सीरीज़के बीच ही मोहम्मद शमी के हाथ में चोट लग जाना. देखिए वीडियो.