ऋषभ पंत मेरे पसंदीदा विकेटकीपर हैं. कारण साफ है, विकेट के आगे बैट और पीछे मुंहसे इतना मनोरंजन कोई नहीं करता. बैटिंग और कीपिंग दोनों करते हुए पंत का जोश कमालका रहता है. इस जोश की गवाही कहीं मिले ना मिले, ऑस्ट्रेलिया में जरूर मिलती है.टीम इंडिया के पिछले टूर में पंत ने ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन टिम पेन को खूब परेशानकिया था. टीम इंडिया फिर से ऑस्ट्रेलिया में है. इस बार पंत ने ऑस्ट्रेलिया के ओपनरमैथ्यू वेड को परेशान कर रखा है. बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन दोनों में जमकरनोंकझोंक हुई. देखिए वीडियो.